यहां जानिए Chehra Chikna Karne Ke Upay, चेहरा चिकना करने के उपाय व चेहरे पर ग्लो लाने के बेहतरीन नुस्खे चेहरे पर ग्लो लाने के बेहतरीन नुस्खे
चेहरा चिकना करने के उपाय- सुंदर त्वचा तो हर कोई पाना चाहता है लेकिन यह इतना आसान नहीं होता। इसके लिए हमें बहुत कुछ करना पड़ता है। लेकिन हम आपको आज कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जो आप आसानी से कर पाए। कई बार 50 साल की उम्र में भी त्वचा चमकदार और जवां बनी रहती है। और कई बार 25 साल में ही त्वचा मुरझाने लगती है। त्वचा की समस्याओं के लिए अन्य कारणों के साथ-साथ हमारे रोम छिद्र भी जिम्मेदार होते हैं।
ब्यूटी एक्सपर्टस के अनुसार बड़े रोम छिद्र के कारण एक्ने और ब्लैकहेड्स जैसी परेशानियां त्वचा पर जल्दी हमला बोल देती है। दरअसल, बड़े रोम छिद्र से ज्यादा मात्रा में सीवम निकलता है। जो धूल और बैक्टीरिया के साथ मिलकर रोम छिद्र को पूरी तरह से बंद कर देता है। तो आइए जानते है-
अगर आप कसी हुई त्वचा चाहती है। तो इसमें अंडे का सफेद हिस्सा आपके काम आ सकता है। स्किन से अतिरिक्त तेल को बाहर निकालने में भी अंडे के सफेद हिस्से का मांस प्रभावी होता है। अंडे के सफेद हिस्से को फेट कर चेहरे पर लगा ले। और जब मास्क पूरी तरह से सूख जाए। तब चेहरा धो लें इसके अलावा आप अंडे की सफेदी में नींबू का रस और जई का आटा मिलाकर भी फेस मास्क की तरह लगा सकती है।
https://khabarlazmi.in/chehra-chikna-karne-ke-upay/